मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एसी बस गुरुवार शाम पूर्वी चम्पारण के कोटवा के समीप पुल से नीचे गिर गई और उसमे भीषण आग लग गई। हादसा एनएच-28 पर बेलवा चौक समीप हुआ। प्रसाशन ने शुक्रवार को जानकारी दी कि मौके से एक भी शव नहीं मिला। यानी सभी यात्री सुरक्षित हैं। घटना में कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। प्रशासन ने घटना जुड़ी सहायता व सूचना के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-many-people-died-and-injured-after-bus-falls-down-from-bridge-and-catch-fire-in-motihari-bihar-1937357.html