बिहार के पूर्वी चंपारण के कोटवा में गुरूवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। मुजफ्फरपुर से दिल्ली जा रही एक बस पुल से नीचे गिर गई और उसमें आग लग गई। इस हादसे 12 लोगों की मौत हो गई है जबकि दर्जनभर लोग झुलसे गए हैं। हादसा एनएच 28 पर कोटवा के बेलवा के पास करीब चार बजे हुआ। बस में 32 लोग सवार थे। घटनास्थल पर पुलिस और दमकल पहुंच चुके हैं।
https://www.livehindustan.com/bihar/story-many-people-died-and-injured-after-bus-falls-down-from-bridge-and-catch-fire-in-motihari-bihar-1937357.html