बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नजदीकी वरिष्ठ जदयू नेता और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री चले मोदी की राह। दरअसल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री बिजेन्द प्रसाद यादव ने रविवार को कटिहार के सालमारी के हाईस्कूल ढोलमारा के मैदान में आयोजित सियासी और तालीमी बेदारी कांफ्रेंस के मंच पर टोपी पहनने से इंकार कर दिया। उन्होंने टोपी हाथ में लेकर टेबल पर रख दिया।
कार्यक्रम के दौरान मौजूद लोगों में इस बात की काफी चर्चा रही। लोगों का कहना था कि रस्म रिवाज के अनुसार बेदारी कांफ्रेंस अल्पसंख्यक मंच पर उन्हें टोपी पहनना चाहिए था। परन्तु वे बार-बार टोपी पहनने से इंकार करते रहे। बताते चलें कि सियासी और तालिमी बेदारी कांफ्रेंस में जिले के अलग-अलग सभी प्रखंडों से हजारों की संख्या में मौलाना पहुंचे थे।
https://www.livehindustan.com/bihar/bhagalpur/story-electricity-minister-of-bihar-government-denied-to-wear-cap-in-muslim-community-program-in-katihar-2199525.html