IPL 2018, RCB vs CSK : Yuzvendra Chahal strikes big wicket of Sam Billings | वनइंडिया हिंदी

Views 55

Sam billings out for 9 runs, chahal strikes his first wicket in the match. wrist spinner Chahal bowls a slow delivery through the air. Billings was looking to flick it away, But ball turned. Billings was far away from the stumps and Wicket keeper quinton de kock never misses chances. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.

सैम बिलिंग्स जोकि रैना के बाद बल्लेबाजी करने आए थे. वो भी रैना की तरह जल्दी पवेलियन लौट गए. युजवेंद्र चहल की एक धीमी गति की गेंद को बिलिंग्स ने आगे बढ़कर खेलना चाहा. लेकिन, बॉल गिरते हुए ही गजब का टर्न ले लिया. बिलिंग्स के बल्ले और गेंद में दूर-दूर तक संपर्क नहीं हो पाया. उधर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए स्टंप आउट किया. इस तरह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को तीसरा विकेट हासिल हुआ और चहल को मैच का पहला विकेट मिला.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS