MS Dhoni's chant in M chinnaswamy stadium is Treat to watch. Everyone is Aware of MS dhoni Popularity. It was Royal challengers versus chennai Super Kings Match. MS Dhoni Entered in the Ground and chant started. It was'nt So surprising Because Wherever Dhoni goes, he gets warm welcome by Fans.
महेंद्र सिंह धोनी की लोकप्रियता पर शक नहीं करते. चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जब विराट कोहली की गढ़ में कोहली के बजाय धोनी-धोनी गूंजने लगा. हालाँकि, ये पल काफी अजीब था. विराट कोहली की लोकप्रियता भी काफी ज्यादा है. लेकिन, धोनी के सामने वो कहीं नहीं टिकते. इस वीडियो में देखें आखिर कैसे चिन्नास्वामी स्टेडियम में गूंजा धोनी-धोनी