Chennai Super Kings faced their fifth defeat in seven games and their dismal run continued. The three-time champions locked horns with Virat Kohli’s RCB and lost the game by 37 runs. They started with a perfect note and kept a check on RCB’s run-rate while taking three wickets early on, but Kohli played a scintillating knock and took RCB to a decent total of 169 with 66 runs coming from the last 4 overs.
चेन्नई सुपर किंग्स और आरसीबी के बीच आईपीएल 2020 का 25वां मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को आरसीबी की टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन के चलते 37 रन के अंतर से जीत लिया और इस मैच को जीतने के साथ ही आरसीबी की टीम ने पॉइंट्स टेबल पर 2 महत्वपूर्ण अंक भी अर्जित कर लिए हैं। ऐसा नहीं है की सीएसके इस मैच को जीत नहीं सकती थी एक वक्त ऐसा लगा की शायद ये मैच धोनी एंड कंपनी जीत जाए लेकिन टीम के ऊपर कुछ गलतियां हावी हो गयी, इस वीडियो में हम आपको उन्ही तीन गलतियों के बारे में बताने जा रहे है।
#IPL2020 #CSKvsRCB #MSDhoni