Fresh from a thumping win over Rajasthan Royals (RR), a confident Chennai Super Kings (CSK) will lock horns with Sunrisers Hyderabad (SRH) in the 20th match of the Indian Premier League (IPL) at the Rajiv Gandhi International Stadium on Sunday. You can catch live match of IPL every day from 4 pm and 8 pm on HotStar.
आईपीएल का 20वां मैच, आज चेन्नई सुपरकिंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. दो साल बाद आईपीएल में लौटी चेन्नई की टीम का सफर अब तक बहुत अच्छा रहा है. साथ ही धोनी भी टीम की नैया पार लगाने में कामयाब रहे हैं. चेन्नई ने अब तक चार मैच खेले हैं और तीन जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे नम्बर पर है. टीम काफी संतुलित है और खिलाड़ी अपना बेस्ट दे रहे हैं. जिस तरह पिछले मैच में शेन वॉटसन ने शतक लगाकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी. वो काबिल-ऐ-तारीफ है. वहीं इंजरी से लौटे खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना भी ताबड़तोड़ 46 रनों की पारी खेली थी.