इटावा में बसरेहर क्षेत्र में दो सगी बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। सोमवार देर शाम दोनों शौच के लिए घर से निकली थीं उसके बाद वापस घर नहीं पहुंची। घर वालों ने थाना को खबर दी और खुद भी दोनों को खोजना शुरू कर दिया। मंगलवार सुबह दोनों के शव साथ पाए जाने के बाद स्थानीय थाना पुलिस को फिर खबर दी गई।
https://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/story-two-sisters-shot-at-etawah-1908746.html