झारखंड के रातू रोड में ट्रैफिक पुलिस ने रांची की मेयर आशा लकड़ा के ड्राइवर को गाली दे दी। इसके बाद नाराज मेयर गाड़ी से नीचे उतरीं और हंगामा करने लगीं। इस कारण वहां मौजूद लोगों की भीड़ लग गई। उसी वक्त रास्ते से एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए सीएम रधुवर दास का काफिला गुजर रहा था। तभी गुस्साई मेयर ने सीएम के काफिले को रोक दिया। पूरे घटनाक्रम के दौरान सड़क पर गाडियों की लंबी लाइन लग गई।