मॉडल जेसिका लाल मर्डर केस में तिहाड़ जेल में बंद सिद्धार्थ वशिष्ठ उर्फ मनु शर्मा को जेसिका की बहन सबरीना लाल ने माफ कर दिया है। उनका कहना है कि अगर पुलिस चाहे तो उसे आजाद कर सकती है। इस बात से मुझे कोई शिकायत नहीं होगी।
https://www.livehindustan.com/national/story-jessicas-sister-sabrina-lall-wrote-letter-to-tihar-jail-1919707.html