Hanuman Jayanti : महिलाएं भी इन तरीकों से कर सकती है हनुमान पूजा | Boldsky

Boldsky 2018-03-30

Views 58

Hanuman Jayanti is sacred day in Hindu dharma. Devotees pay special worship to Lord Hanuman but, women are not allowed to even touch the statue of Lord Hanuman. So, in our video we have revealed the specific way for ladies to worship him . Watch the above video and know the whole story.

कलयुग में हनुमान जी की पूजा से भक्तों के सभी मनोरथ सिद्द हो जाते है। हनुमान जी की आराधना कर भक्त संकटों का सामना करने में सक्षम होते है तो वहीं, शारिरिक और मानसिक कष्टों से भी उन्हें छुटकारा मिलता है । वैसे तो देवी देवताओं की पूजा पुरुष - स्त्री सभी समान रूप से करते है लेकिन, महिलाओं के लिए हनुमान पूजा वर्जित है । ऐसे में अगर आप भी हनुमान पूजा करना चाहती है तो इस हनुमान जयंती इन उपायों की मदद से करें हनुमान की पूजा और सुख समृद्धि से पूर्ण हो जाएं ।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS