Jaspreet Bumrah is considered to be the real weapon of the bowling attack in the Mumbai team, while he is the best bowler in limited overs oysters of the Indian cricket team. He played 17 matches in the first three seasons of the IPL. He could only take 11 wickets. But with time, Bumrah got the chance, whom he roamed. Made a great change in its performance. Now he is known as the Death Over (16-20 overs) Specialist of the Mumbai Indians team.
बुमराह मुंबई टीम में गेंदबाजी खेमे का असल हथियार माने जाते हैं, जबकि भारतीय क्रिकेट टीम के सीमित ओवर्स में वह सबसे बेहतरीन गेंदबाज बने हैं। आईपीएल के शुरुआती तीन सीजन्स में उन्होंने 17 मैच खेले। वह तब सिर्फ 11 विकेट ही ले सके थे। लेकिन वक्त के साथ बुमराह को मौके मिले, जिन्हें उन्होंने भुनाया। खुद के प्रदर्शन में शानदार परिवर्तन किया। अब वह मुंबई इंडियंस टीम के डेथ ओवर (16-20 ओवर्स) स्पेशलिस्ट के तौर पर जाने जाते हैं।