Mumbai Indians bowlers were given a huge task on Tuesday night to defend a modest score after the mighty side bowed down to the bowling magic weaved by Delhi Capitals spinner Amit Mishra at the MA Chidambaram Stadium in Chennai. Mishra’s 4 for 24 kept MI to 137 for 9 which DC chased down with six wickets in hand in the final over.
आईपीएल 2021 के लीग मैच में मुंबई इंडियंस की टीम को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से हार मिली। मुंबई की टीम ने इस लीग में अब तक कुल 4 मैच खेले हैं जिसमें उसे दो में जीत तो दो में ही हार मिली है। दिल्ली की टीम के खिलाफ मुंबई इंडियंस ज्यादा बड़ा स्कोर नहीं कर पाई थी और ये टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 137 रन ही बना पाई। इस स्कोर को दिल्ली की टीम ने बड़े आराम से चेज कर लिया और मैच में जीत दर्ज कर ली।
#DCvsMI #JaspreetBumrah #IPL2021