Replying to a question posed by Hindustan Times at the virtual pre-match press conference a day before the final, Mumbai Indians captain Rohit Sharma explained why the franchise would not be looking to use Pandya as a bowler in the final. “No, look. We’ve had his assessment after every 3-4 games. We’ve spoken to him about what he wants to do. He’s not comfortable at the moment to bowl. We’ve left all the decision on him. If he feels comfortable, he will be happy to bowl. At the moment, he’s not feeling comfortable,” Rohit Sharma explained.
मुंबई इंडियंस के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का बल्ला आईपीएल 2020 में खूब चला है. पांड्या ने अपनी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया है. 13 पारियों में पांड्या ने लगभग 183 के स्ट्राइक रेट से 278 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और 25 छक्के निकले हैं. और 60 रन इस सीजन पांड्या अक सर्वाधिक स्कोर है. रन भले ही कम आपको लग रहा हो. पर आखिर में आकर कम गेंदों पर चौके छक्के लगाकर टीम को बढ़िया स्कोर देना, ये काम पांड्या ने खूब किया है. अपने दम पर उन्होंने गेम को पलट दिया है. इसी वजह से पांड्या की आंधी इस बार खूब देखने को मिल रही है. पर एक चीज गौर करने वाली ये है कि हार्दिक पांड्या ने इस सीजन गेंदबाजी नहीं की है. जी हाँ, पांड्या को रोहित शर्मा ने गेंदबाजी करने का मौका नहीं दिया है. सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर ही खेले हैं. फिर ऐसा क्यों? तो इसका जवाब भी मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने दिया है.
#IPL2020 #RohitSharma #HardikPandya