यूपी उपचुनाव: लखनऊ में सपा कार्यकर्ताओं ने लगाए 'बुआ-भतीजा जिंदाबाद' के नारे

Views 512

UP bypoll: 'Bua Bhateeja zindabad' slogans SP workers celebrate in Lucknow.
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की दो लोकसभा सीटों फूलपुर और गोरखपुर पर जिस तरह के रूझान सामने आ रहे हैं उसने समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को जश्न का मौका दे दिया है। गोरखपुर और फूलपुर लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार पीछे चल रहे हैं, वहीं सपा उम्मीदवार लगातार अपनी बढ़त बनाने में सफल रहे हैं। जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है सपा कार्यकर्ताओं का जश्न भी बढ़ने लगा है। लखनऊ से ऐसी ही तस्वीरें सामने आई हैं, जहां समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर जश्न मनाते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं सपा कार्यकर्ता इस दौरान 'बुआ-भतीजा जिंदाबाद' के नारे भी लगा रहे हैं। दरअसल इस बार के उपचुनाव में सपा और बसपा मिलकर चुनाव मैदान में उतरे हैं। समाजवादी पार्टी ने अपना उम्मीदवार उतारा, जिसे मायावती के नेतृत्व बहुजन समाज पार्टी ने समर्थन दिया। सपा-बसपा के इस मिलन का असर भी नतीजों में नजर आ रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS