India vs Bangladesh 2nd T20I: India wins the match by 6 wickets,Dhawan slams 55 runs |वनइंडिया हिंदी

Views 111

India needed to win this game against Bangladesh after their defeat against Sri Lanka in the opening game of the Nidahas Trophy T20I tri-series. And they did precisely that riding on an uber cool knock by Shikhar Dhawan to register a six-wicket victory. Dhawan made his second fifty of the tournament as India surmounted Bangladesh below par 139 for eight without much ado at the R Premadasa stadium.

भारत और बांग्लादेश के बीच निदहास त्रिकोणीय टी20 सीरीज का दूसरा मैच कोलंबो के आर प्रेमादासा स्टेडियम में खेला गया। जहां भारत ने बांग्लादेश को 6 विकेट से आसानी से मात दी। टॉस जीतकर भारत ने बांग्लादेश को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट खोकर 139 रन बनाए। भारत की तरफ से जयदेव उनादकट ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए। वहीं जीत के लिए 140 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 18.4 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से शिखर धवन ने 43 गेंदों में 55 रनों की पारी खेली।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS