India riding high on the Shikhar Dhawan's 90 runs put up a target of 174 runs in their 20 overs. India were put to bat first in the inaugural match of the Nidahas T20I series after Sri Lanka won the toss and elected to bowl first. Nidahas Trophy Twenty20 International tournament is being held this month to mark the 70th anniversary of Sri Lanka's independence.
शिखर धवन के 90 रन की बदौलत भारत ने अपने 20 ओवर में श्रीलंका के सामने 174 का लक्ष्य रखा है । श्रीलंका की आजादी के 70 साल पूरे होने के मौके पर यह सीरीज आयोजित की जा रही है। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और फिर टी20 सीरीज में जीत का परचम फहराने के बाद टीम इंडिया अब श्रीलंका में जीत के साथ आगाज करने के लिए तैयार है।