Team India members are reasonably active on social media, so it probably came as a blow when they were banned from using them following the riots that broke out in Colombo. The Sri Lankan Govt has blocked social media websites like WhatsApp and Facebook in the country until further notice. Watch this video for more details.
भारत का दूसरा मुकाबला बांग्लादेश से है। लेकिन उससे पहले बड़ी खबर सामने आ रही है। आपको बता दें की सांप्रदायिक हिंसा के चलते श्रीलंका में हालात बिगड़े हुए हैं। हालात इतने ज्यादा खराब हो गए हैं कि वहां सोशल मीडिया पर भी बैन लगा दिया गया है। इस बैन की वजह से खिलाड़ी सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। पूरी जानकारी के लिए देखें ये वीडियो |