India and South Africa played Second T20 in Centurion. Dhoni had abused Manish Pandey for his negligence in taking runs on the crease, scolding him. Mahi had said that what he is seeing there, see here, on the same side has responded by Pandey.
सेंचुरियन में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरा टी-20 खेला गया। धौनी में क्रीज पर रन लेने में लापरवाही करने को लेकर साथी खिलाड़ी को डांटते हुए गाली दी थी। माही ने कहा था कि उधर क्या देख रहा है, इधर देख ले, उसी पर पांडे की ओर से प्रतिक्रिया आई है।