Manish Pandey has played many such innings in his career, in which it seems that he has the courage to become a player like Dhoni. Manish Pandey continues to take 1-1 during his innings and when he gets the chance, he does not mind choke or a six. Clearly, inside Manish Pandey, there is a need to become a Dhoni
मनीष पांडे अपने करियर में कई ऐसी पारियां खेल चुके हैं जिसमें ऐसा लगता है कि उनमें धोनी जैसा खिलाड़ी बनने का दम है. मनीष पांडे अपनी पारी के दौरान 1-1 रन लेते रहते हैं और जब मौका मिलता है वो चौका या छक्का मारने भी गुरेज नहीं करते. साफ है मनीष पांडे के अंदर धोनी बनने का दम है.