MS Dhoni is usually a calm and composed man but today we got to see his angry side. During the partnership between Dhoni and Manish Panday, Dhoni lashed out at Manish Pandey for not looking at his partner while running between the wickets. Here’s the rare display of anger by MS Dhoni.
धोनी और पांडे संभल-संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे। धोनी गेंदबाज का सामना करने ही वाले थे कि उन्होंने देखा कि मनीष पांडे का ध्यान कहीं ओर है। इसपर धोनी भड़क उठे। उन्होंने अपने जगह से ही चिल्लाकर कहा, “ओए ##$%^&*!@ के इधर ले, उधर क्या देख रहा है।” दरअसल स्टंप में लगे माइक ने धोनी की इन सारी बातों को रिकॉर्ड कर लिया। दरअसल धोनी चाहते थे कि मनीष पांडे का ध्यान फिल्डरों पर हो, लेकिन उनका ध्यान भटका देखकर वह काफी गुस्से में आए।