माध्यमिक स्कूलों में पुनर्नियुक्ति की मांग कर रहे प्रदेशभर के अतिथि शिक्षकों ने मंगलवार को विधानसभा कूच किया। शिक्षकों का कहना था कि अधिकारी मांगों पर झूठा भरोसा देकर गुमराह कर रहे हैं। ऐसे में उन्हें आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ा है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-guest-teachers-marched-to-dehradun-assembly-house-1136575.html