दून में रंगारंग वसंतोत्सव शुरू हो गया है। राजभवन का हर कोना फूलों की महक गुलजार है। वसंतोत्सव पर रविवार को राजभवन आम लोगों के लिए खुला रहेगा। उद्घाटन मौके पर डाक विभाग की ओर से बद्री तुलसी पर डाक टिकट भी जारी किया गया।
http://www.livehindustan.com/news/dehradun/article1-spring-fectival-start-in-dehradun-726057.html