राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस का विधानसभा कूच मांगों की बजाए शहीदों के लिए कर दिया गया राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगो की बजाए शहीद अमर रहे अमर रहे के नारे लगाए। उन्होंने जोरशोर से पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए। रिस्पना पुल से पहले बेरीकेडिंग पर खुद ही राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस के कार्यकर्ता रूक गए और शहीदों के लिए मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।