वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू हुए तीन दिन हो चुके हैं। नई कर व्यवस्था के लागू होने से पहले तमाम तरह के सवाल उठ रहे थे। एक जुलाई को जीएसटी के साथ बाजार खुले तो भ्रम की स्थिति थी। लेकिन इन तीन दिन में ही काफी कुछ बदला नजर आ रहा है।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-organizing-gst-panchayat-in-dehradun-hindustan-office-1167432.html