भागलपुर में होली फेमिली स्कूल में मंगलवार को क्रिसमस का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में बच्चों की नृत्य प्रतिभा को देख उपस्थित दर्शक दंग रह गये। मुख्य अतिथि सिस्टर आन्सी आण्टो, विशिष्ट अतिथि भागलपुर की महापौर सीमा साह, व उपमहापौर राजेश वर्मा, प्रधानाचार्य सिस्टर सविधा जॉन व फादर वाल्टर टी ओ आर, रेक्टर और पल्ली पुरोहित ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। बच्चों द्वारा मंच संचालन से लेकर केजी और नर्सरी के छोटे-छोटे बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुति देख दर्शक दिर्घा में बैठे उनके माता-पिता काफी खुश हुए। शुरुआत प्रभु यीशु की अराधना के साथ हुई। उसके बाद छोटे-बड़े सभी बच्चों ने शमां ही बांध दिया। नर्सरी की अंतरा, अनुस्खा के ग्रुप द्वारा ब्राउन गर्ल नामक मनमोहक कार्यक्रम की प्रस्तुति हुई।