स्कूली बच्चों, नर्सिंग स्टाफ और पुलिसकर्मियों ने ली स्वच्छता की शपथ

Hindustan Live 2018-02-16

Views 5

हिन्दुस्तान के कार्यक्रम ‘मां कसम हिन्दुस्तान को स्वच्छ रखेंगे हम ‘  कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को भी स्कूली बच्चों ने स्वच्छता की शपथ ली।

नर्सो ने अस्पताल को साफ रखने की ली शपथ
भागलपुर कार्यालय संवाददाता
सदर अस्पताल में जीएनएम स्कूल की नर्सों ने डाक्टरों के साथ मिलकर अस्पताल परिसर को साफ रखने की शपथ ली। कार्यक्रम में जीएनएम स्कूल की नर्सो के साथ-साथ अस्पताल के डाक्टर और कर्मचारी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। छात्राओं और कर्मचारियों को जिला प्रतिरक्षा पदाधिकारी डॉ. मनोज कुमार चौधरी, डीपीएम फैजान अशरफी ने शपथ दिलायी।

मस्जिद में नमाजियों ने लिया स्वच्छता का संकल्प
भागलपुर मोजाहिदपुर स्थित जामा मस्जिद में नमाजियों ने स्वच्छता का संकल्प लिया। हिन्दुस्तान द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की। जुमे के नमाज के दौरान करीब एक हजार से अधिक लोगों ने तकरीर सुनी। गरीब नवाज मस्जिद बरारी में नमाज के बाद लोगों ने स्वच्छता की शपथ ली। इस मौके पर मौजूद लोगों ने संकल्प लिया कि अपने आसपास कचरे को जमा नहीं रहने देंगे।


पुलिसकर्मी हर रविवार को करेंगे थाने की सफाई : एसएसपी
भागलपुर। हर रविवार को पुलिसकर्मी हो या अफसर थाना, कार्यालय, सरकारी आवास, पुलिस केन्द्र और ट्रेनिंग सेंटर की सफाई करेंगे। एसएसपी मनोज कुमार ने शुक्रवार को पुलिस केन्द्र में हिन्दुस्तान द्वारा आयोजित स्वच्छता को लेकर शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर ये बातें कहीं।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS