स्वच्छता के प्रति हिन्दुस्तान के अभियान की तारीफ करते हुए टीवी के सेलिब्रिटीज ने लोगों ने स्वच्छता के प्रति संजीदा रहने की अपील की है। कलाकारों ने कहा, मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम काफी अपील करती है और उम्मीद है कि इससे स्वच्छता अभियान को बड़ी सफलता हाथ लगेगी।
http://www.livehindustan.com/uttar-pradesh/bareily/story-tv-celebrities-told-maa-kasam-hindustan-swachh-rakhenge-hum-1563895.html