आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान का ‘मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम’ अभियान पौड़ी में जनआंदोलन का रूप लेता जा रहा है। शुक्रवार को नगर पालिका पौड़ी के तीन वार्डों में एक साथ लोग सफाई करने उतरे। शहर को स्वच्छ बनाने की इस मुहिम में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल हो रही हैं।
http://www.livehindustan.com/uttarakhand/dehradun/story-special-cleaning-campaign-in-three-wards-of-pauri-1562162.html