संताल और कोयलांचल में स्वच्छता अभियान अब महाभियान बन चुका है। हर शहर और गांव में शपथ, रैली, सफाई के लिए लोग निकल रहे हैं। सोमवार को सरकारी स्कूलों के बच्चों ने भी शपथ ली-मां कसम हिन्दुस्तान स्वच्छ रखेंगे हम।
http://www.livehindustan.com/jharkhand/dhanbad/story-children-of-government-schools-will-also-say-maa-kasam-hindustan-swachh-rakhenge-hum-1567838.html