शनिवार को घाघरा का जलस्तर बढ़ने के साथ ही खतरे के निशान को छूने को बेताब रहा। खतरे के निशान 106.07 के मुकाबले शुक्रवार की देर शाम को जलस्तर 105.826 था जो शनिवार की सुबह बढ़कर 105.906 पहुंच गया। इससे एक बार फिर भारी तबाही की आशंका और खौफ इलाके में छा गया है।