एक तरफ जहां दिल्ली में पांच साल का रिकॉर्ड तोड़ते हुए मंगलवार को यमुना का जलस्तर 206.6 मीटर पर पहुंचने की उम्मीद की जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ सोमवार को लगातार इस बात की शिकायतें मिलती रही कि इसके किनारे बसे बाढ़ प्रभावित लोगों को अभी तक कोई राहत नहीं मिली है। दर्जनों लोग सड़कों के किनारे शेल्टर बनाकर रहने को मजबूर हैं।
https://www.livehindustan.com/ncr/new-delhi/story-yamuna-to-hit-5-year-high-in-delhi-today-displaced-families-say-they-have-not-received-relief-2099461.html