पहली सोमवारी को बाबा गरीबनाथ पर जल चढ़ाने के लिए कांवरियों का जत्था रविवार की शाम से शहर में पहुंचने लगा। भोलेनाथ के दर्शन व जलाभिषेक को लेकर उनमें गजब का उत्साह दिखा। पट खोलने का समय करीब आने पर श्रद्धालुओं की संख्या भी मंदिर में बढ़ने लगी। बाबा के जयघोष से पूरा वातावरण गूंज रहा था।