प्रदेश के कई शहरों में शिवालयों में भगवान भोले शंकर का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवालय सुबह से ही बम बम भोले के जयकारों से गुंजायमान रहे। मंदिरों में तड़के से ही श्रद्धालुओं की कतार लगी थी। महाशिवरात्रि के अवसर पर पर टपकेश्वर और अन्य शिवालयों को विशेष तौर पर सजाया गया था।
https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-devotees-flock-to-temples-to-celebrate-mahashivratri-2115203.html