Navaratri 2018 I Devotees throng at ma mansa devi temple during Navratra at Haridwar I मां मनसा देवी

Hindustan Live 2018-10-10

Views 4

नवरात्र के लिए मां मनसा देवी मंदिर को पूरी तरह तैयार कर दिया गया है। लाइटों से मंदिर को सजाया गया है और मंदिर में नौ दिन का विशेष पूजा पाठ किया जाएगा। मंदिर की मान्यता है कि मां मनसा कलयुग में सभी लोगों की इच्छा पूरी करेगी।

मान्यताओं के अनुसार मनसा देवी को भगवान शिव की मानस पुत्री के रूप में पूजा जाता है। मां मनसा को नागराज वासुकी की बहन के रूप में भी पूजा जाता है। मां मनसा का सबसे प्रसिद्ध एक शक्तिपीठ हरिद्वार में स्थित है। पुजारी गणेश प्रसाद शर्मा के मुताबिक जिस वक्त महिषासुर ने धरती पर आतंक मचाया तो देवता परेशान हो उठे। उस वक्त मां मनसा ने देवताओं की इच्छा पूरी की और महिषासुर का वध किया। वध करने के बाद हरिद्वार में मां मनसा ने विश्राम किया और तभी से यहां माता का प्रसिद्ध मंदिर है। उस वक्त मां मनसा देवताओं की इच्छा पूरी करती थी और कलयुग में मां मनसा उसके दरबार आने वाले सभी लोगों की इच्छा पूरी करती है।

https://www.livehindustan.com/uttarakhand/story-devotees-throng-at-ma-mansa-devi-temple-during-navratra-2215076.html

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS