Punjab National Bank finds Rs 11,400 crore fraud. In this scam, the CBI has registered a case of money laundering and fraud against Diamond Karbari Neerav Modi. In the initial investigation, it has been found that Nirvava Modi and his colleagues used to take 'buyers credit' from PNB. Let's know how this whole scam happened
पंजाब नेशलन बैंक में 11500 करोड़ से भी ज्यादा का घोटाला हुआ है। इस स्कैम में सीबीआई ने डायमंड करोबारी नीरव मोदी के खिलाफ मनी लॉड्रिंग और धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि नीरव मोदी और उनके सहयोगी पीएनबी से 'बायर्स क्रेडिट' लिया करते थे । आइए जानते है कि आखिर ये पूरा घोटाला हुआ कैसे