Prime Minister Narendra Modi gave a message in the name of the nation on 8th November at 8 o'clock in the year 2016. Through this message, Modi had told that notes of 1000 and 500 have been banned. The announcement of the ban on the whole country was shocked. On the other hand, Nirav Modi did many such works during the ban tabulation which was illegal. Let's know how all this happened
पीएम नरेंद्र मोदी ने साल 2016 को 8 नवबंर की रात 8 बजे राष्ट्र के नाम एक संदेश दिया था। इस संदेश के जरिए मोदी ने बताया था कि 1000 और 500 के नोट बंद कर दिए गए है। नोटबंदी की घोषणा से पूरा देश चौंक गया था । वहीं पीएम मोदी की नोटबंदी की नीरव मोदी ने जमकर धज्जियां उड़ा के रख दी है। नीरव मोदी ने नोटबंदी के दौरान कई ऐसे कार्य किए जो कि गैरकानूनी थे । आइए जानते है कि ये सब कैसे हुआ