The nation's second largest bank, Punjab National Bank, is slamming ED on Nirav Modi, the main accused of Rs 11,500 crore scam, and is seizing Nirav Modi's assets after CBI and ED. ED took action in this matter and seized 9 luxury cars of Nirav Modi.
देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक पंजाब नेशनल बैंक में 11500 करोड़ रुपए के घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी पर ईडी का शिकंजा तेजी से कसता जा रहा है, नीरव मोदी की सम्पत्तियों को सीबीआई और ईडी एक के बाद सीज कर रहा है। ईडी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुई नीरव मोदी की 9 लग्जरी कारें जब्त कर ली है।