Cheating in UP Board Exam, CCTV video
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए कड़े प्रबंध किये गए हैं। सीसीटीवी की निगरानी में परीक्षाएं कराई जा रही हैं। सचल दल चेकिंग कर रहे हैं लेकिन उसके बावजूद भी मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक हाईस्कूल का छात्र अंग्रेजी की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ा गया।
उसके पास से नकल की 7 पर्चियां बरामद की गयी। केंद्र व्यवस्थापक ने उसकी उत्तर पुस्तिका और नकल सामग्री कब्जे में लेकर पुलिस को लिखित सूचित करने के बाद उचित कार्रवाई शुरू कर दी गयी है। चेकिंग के दौरान नकल करते हुए छात्र को सचल दल द्वारा पकड़ने की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।