जेल के सुरक्षाकर्मी ने कॉलेज छात्र के साथ की अश्लील हरकत, सीसीटीवी में हुई कैद

Views 1

up police jail security guard molested a boy in kannauj

कालेज में छात्रावास न होने के कारण पॉलीटेक्निक का एक छात्र किराए पर रहने लगा जहां मकान के बरामदे में पड़े तखत पर वह सो रहा था। तभी जेल में तैनात सुरक्षाकर्मी प्रेमनरायण ने अकेला सोता देख इस छात्र के साथ कुकर्म करने के उद्देश्य से उसके पास उसी तखत लेट गया। जिसके बाद उसने धीरे-धीरे मौका देखकर छात्र से अश्लील हरकतें करना शुरू कर दिया। जब उसकी हरकत ज्यादा बढ़ने लगी तो छात्र की नींद खुल गई और उसने अपने पास लेटा देखकर चौंक गया। जिसके बाद छात्र ने उसका दूर जाने को भी कहा लेकिन उसकी मंशा छात्र को दबोच कर उसके साथ अश्लील हरकत करने की थी, जिससे वह फिर छात्र के पास चिपक कर ले गया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS