rain fall in uttrakhand

Hindustan Live 2018-02-08

Views 0

देहरादून समेत पूरे गढ़वाल में बारिश की बौछारों ने मौसम सुहाना बना दिया है। लगातार बढ़ रहे पारे से भी राहत मिली है। उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों के साथ ही पर्वतीय जिलों में भी रात से हल्की बारिश हो रही है।

देहरादून में सुबह से ही मौसम सुहाना बना है। यहाँ रात में हवाओं के साथ बारिश हुई। अभी भी आसमान में बादल छाए हुए हैं। इधर, पौड़ी संवाददाता के अनुसार पौड़ी में भी मौसम ने मिजाज बदला हुआ है। तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।बारिश होने से जंगलों में आग लगने की घटनाए कम होने की उम्मीद बढ़ी है। इस बार जंगल जल्दी जलने लगे थे। इधर, किसानों की परेशानी बढ़ी है। फसल तैयार होने को है और तेज हवाओं के साथ बारिश आगे भी हुई तो फसल के लिए नुकसान होगा।हालाँकि मौसम विभाग आगे मौसम साफ रहने की बात कर रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form