क्रिसमस के दिन हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में सुबह से ही स्नोफॉल देखने को मिला। सुबह से लोग स्नोफॉल का मजा लेने के लिए सड़कों पर निकल आएं। मौसम बदलते ही ठंड हवाएं चलने लगी और तापमान घटने लगा। ठंड के मौसम में यह पहली बर्फबारी है। छुट्टियां मनाने पहुंचे पर्यटक भी दुगुने मजे से शिमला में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।
http://www.livehindustan.com/news/national/article1-heavy-snowfall-in-shimla-himachal-pradesh-on-christmas-642475.html