Indo US joint military exercise near china border at uttrakhand in Ranikhet

Hindustan Live 2018-02-16

Views 7

चीनी सीमा से सिर्फ 250 Km दूर भारत अमेरिका की सेनाओं के संयुक्त सैन्य अभ्यास ने से चीन की नींदें फिर उड़ गई हैं. चीन की साउथ चाइना सी में बढ़ती दादागिरी और पाकिस्तान के बढ़ते प्रेम का जवाब भारत और अमेरिका की सेनाओं ने अपने संयुक्त सैन्य अभ्यास के जरिए दिया है. ये संयुक्त सैन्य युद्धाभ्यास रानीखेत के पास चौबटिया में अगले दो हफ्ते तक जारी रहेगा. भारतीय सेना के ब्रिगेडियर अनिल कुमार राशिद और अमेरिकी सेना के ब्रिगेड कमांडर फाले की अगुआई में गुरूवार को ये सैन्य अभ्यास शुरू हुआ है. दोनों देशों के 225 सैनिकों की टुकड़ी इस युद्धाभ्यास में भाग ले रही हैं

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS