देव प्रखंड मुख्यालय में बुधवार को एक स्कूली छात्र के ट्रक से कुचल कर मौत होने के बाद लोगों ने जम कर बवाल काटा। एक ट्रक को आग के हवाले कर दिया गया वहीं आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर भी हमला बोल दिया। भारी संख्या में पुलिस वालों के पहुंचने के बाद मामले पर काबू पाया गया। इस दौरान पुलिस फायरिंग किए जाने का भी आरोप लोगों ने लगाया जिसका खंडन पुलिस अधिकारियों ने किया है।