leaked photos apple iphone 8 will may look like

Hindustan Live 2018-02-08

Views 1

एक बार फिर सोशल मीडिया पर Apple के अगले फ्लैगशिप समार्टफोन iPhone 8 की कथित तस्वीरें Viral हो गयी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी बहुप्रतीक्षित स्मार्टफोन की लॉन्च से पहले ही तस्वीरें लीक हो जाएं। iPhone 8 की न सिर्फ तस्वीरें लीक हुईं हैं बल्कि इसके स्पेसिफिकेशन पर भी तमाम दावे किए जा रहे हैं। आईफोन 7 में ड्यूल कैमरा देना के बाद अब ऐपल के सामने चैलेंज है कि वो क्या ऐसा नया दे जो सुके अप्गले फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सबसे अलग खड़ा कर दे। सामने आ रहा है कि ऐपल ने 10 आईफोन 8 प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया है जिनमें OLED तकनीक वाला फ्लेक्सिबल डिस्प्ले, 3D कैमरा और वायरलेस चार्जिंग जैसी तकनीकों पर काम किया जा रहा है।

http://www.livehindustan.com/news/business/article1-leaked-photos-apple-iphone-8-will-may-look-like-678805.html

Share This Video


Download

  
Report form