यूरोप में एक ऐसी पिस्तौल (Gun) सामने आई है जो देखने में बिलकुल iphone जैसी लगती है और इसे देखकर कोई इसके बन्दूक होने का अंदाजा भी नहीं लगा सकता। ख़बरों के मुताबिक यूरोप पुलिस ने बीते कुछ दिनों में ऐसी कई बन्दूक बरामद की हैं और इसे लेकर यूरोप में अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस इस बन्दूक को यूरोप में स्मगल करने वाले लोगों का पता लगा रही है।
http://www.livehindustan.com/news/international/article1-police-on-alert-after-gun-that-folds-up-to-look-like-an-iphone-goes-on-sale-in-the-us-663614.html