बिग बॉस के घर में कई समय बाद खुशी माहौल आया है। आज मोनालिसा अपने ब्वॉयफ्रेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ शादी करेंगी। बता दें कि शादी में ना सिर्फ घरवाले मौजूद होंगे बल्कि मोनालिसा के घरवाले और भोजपुकी स्टार रविकिशन, निरहुआ भी मौजूद होंगे। बिग बॉस के घर में हुई मोनालिसा की यह शादी पूरे रीति-रिवाज से की गई।
मंगलवार को मोना और विक्रांत की हल्दी की रस्म थी और आज घर में उनकी शादी होगी। अपनी शादी को लेकर मोनालिसा काफी खुश है, वहीं बाकी घरवाले भी शादी में खूब एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
http://www.livehindustan.com/news/entertainment/article1-see-photos-bigg-boss-10-mona-lisa-gets-married-to-boyfriend-and-ravi-kishan-attend-her-wedding-670201.html