एक तो हाड़ कंपाने वाली ठंड, दूजे ट्रेनों की लेटलतीफी। ऐसे में रेलवे की बदइंतजामी देखिए कि यात्री सेवाओं को दुरुस्त करने के बजाय पटना जंक्शन पर प्लेटफॉर्म संख्या एक का शेड ही उजाड़ दिया। बेहाल रेलयात्री व्यवस्था को कोसते हुए खुले आसमान में रहने को मजबूर हैं।