मुंबई से जयपुर के बीच चलने वाले जेट एयरवेज के विमान 9W 697 में आज एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। प्लेन में मौजूद 166 यात्रियों की जान पर उस वक्त बन आई जब क्रू मेंबर केबिन के प्रेशर को बनाए रखने वाले बटन 'ब्लीड स्विच' को ही दबाना भूल गया। जिसके बाद यात्रियों की नाक और कान से खून बहने लगा और सिर में तेज दर्द होने लगा। यात्रियों की तबीयत बिगड़ती देख विमान को तुरंत दोबारा मुंबई में उतारा गया। लेकिन यात्रियों के लिए ये सब कितना डराने वाला था इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती।
https://www.livehindustan.com/national/story-jet-airways-flight-passengers-tell-no-announcements-no-warnings-in-the-flight-2182813.html