इंडोनेशिया के सोदीमेजो उर्फ महब गोथो को इस दुनिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति के खिताब के लिए चुना गया है। आपको ये जानकार आश्चर्य होगा कि सोदीमेजो की उम्र 145 साल है और उनकी डेट ऑफ़ बर्थ 31 दिसंबर, 1870 बताई जाती है। सोदीमेजो फिलहाल मध्य जावा के सरगेन इलाके के एक गांव में रहते हैं। उन्होंने अपना आईकार्ड भी दिखाया है जिसके मुताबिक उनकी उम्र का अंदाजा लगाया गया है।